लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,34,154 नए मामले सामने आए जबकि 2,887 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के लिए 21,59,873 नमूनों की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक देश में 35,37,82,648 नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 7.66 प्रतिशत रह गई है।
भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,84,41,986 है, जिसमें 17,13,413 सक्रिय मामले और अब तक 3,37,989 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,11,499 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,63,90,584 कोविड मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 22,10,43,693 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 24,26,265 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 2 जून तक 35,37,82,648 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 21,59,873 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 80,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। 24 मई को, भारत ने कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण तीन लाख मौतों का एक गंभीर मील का पत्थर पार कर लिया, इस प्रकार अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया।