नई दिल्ली। चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा है। इन सबके बीच भारत में भी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के लिए ओमिक्रॉन के जिस सबवैरिएंट BF.7 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है उसी वैरिएंट के अब तीन मामले भारत में भी पाए गए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क हो गया है।
इन राज्यों से सामने आए मामले
जानकारी के मुताबिक, गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र द्वारा अक्तूबर में भारत में BF.7 के पहले मामले का पता चला था। अब तक गुजरात से दो मामले जबकि ओडिशा से एक मामला सामने आया है।
इस दौरान विश्व में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में आज बुधवार को कोविड समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि भारत में अभी तक कोविड मामलों की संख्या में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते सब वैरिएंट्स पर नजर रखने व निरंतर निगरानी की आवश्यकता है।
जिम्मेदार है BF.7 वैरिएंट
गौरतलब है कि चीन के कई शहरों में वर्तमान में अत्यधिक तेजी से ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BF.7 के मामले बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी बीजिंग में सामने आ रहे हैं। चीन में BF.7 की उच्च संप्रेषणीयता को पिछले संक्रमण से चीनी आबादी में प्रतिरक्षा के निम्न स्तर और संभवतः टीकाकरण के लिए भी जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। इस सब वैरिएंट के मामले अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों सहित कई अन्य देशों में पहले ही पाया जा चुका है।
increasing cases of corona worldwide, increasing cases of corona worldwide latest, increasing cases of corona worldwide news,