एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर चल रही बहस के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार, बीसीसीआई और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों की जान ज्यादा कीमती है या क्रिकेट मैच से होने वाली अरबों की कमाई।
ओवैसी के बयान की अहम बातें
1. पीएम मोदी के पुराने बयान का जिक्र – हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था “खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।”
2. मैच की कमाई बनाम नागरिकों की जान – ओवैसी ने सवाल किया, “बीसीसीआई को एक मैच से 2,000-3,000 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन बताइए—हमारे 26 नागरिकों की जान ज्यादा है या पैसा?”
3. भाजपा पर पलटवार – उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ‘देशभक्ति’ की बात तो करती है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने के मुद्दे पर दोहरा रुख अपनाती है।
4. शहादत बनाम मुनाफा – ओवैसी बोले, “भाजपा और संघ को जान गंवाने वाले लोग नहीं दिखते, इन्हें बस पैसा कमाना है।”
5. खेल पर रोक की मांग – AIMIM प्रमुख ने कहा कि जब भारत सिंधु जल संधि के तहत पानी रोक सकता है, तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेल सकता है।
6. पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होने का दावा – ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़ी रही है।
दुबई में आज शाम होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला
भारत और पाकिस्तान रविवार शाम दुबई में आमने-सामने होंगे। यह मई में सीमा संघर्ष बढ़ने के बाद दोनों टीमों के बीच पहला मैच है। इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी।