उत्तर प्रदेश स्थित आगरा के ताजमहल अतिसंवेदनशील स्मारकों में से एक है। यहां हर गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें रहती हैं। सोमवार को लगभग ढाई बजे एक विमान तेजी के साथ उड़ता हुआ यमुना किनारे की मीनार के नजदीक से गुजरा। इसको देखकर सीआईएसएफ जवान और वहां मौजूद पर्यटक हैरान रह गए। इस मामले में एएसआई के अधिकारियों ने सीआईएसएफ से भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।
जिस वीडियो में ताजमहल के ऊपर विमान उड़ते दिख रहा है, वो 16 सेकंड का है. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हवाई जहाज आसमान में गर्जना करते हुए ताजमहल के ऊपर से उड़ते हुए निकला। इस दौरान ताजमहल परिसर में काफी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। जब उन्होंने उड़ते हवाई जहाज को देखा तो वो चौंक गए और Wow कहते दिखाई दिए।
An aircraft was spotted in the no flying zone of the Taj Mahal, security agencies at the monument shocked.#TajMahal #Agra #ViralVideo pic.twitter.com/cUdCoZxs5f
— Younish P (@younishpthn) February 28, 2022
दोपहर लगभग ढाई बजे शाहजहां का उर्स चल रहा था। मुख्य गुबंद के बाहर कव्वाली गाईं जा रहीं थीं। इसी बीच एक विमान के ताज के पास से गुजरने से लोग भौचक रह गए। उन्होंने विमान की वीडियो भी बना डाली। कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। ताज के पास से विमान गुजरने की खबर एएसआई और सीआईएसएफ के उच्चाधिकारियों को दी गई। अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी।
वाजपेयी ने बताया कि विमान जो ताजमहल की तरफ से गुजरा, इस संबंध में सीआईएसएफ के कमांडेंट राहुल यादव को भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विमान की ताज से कितनी दूरी रही होगी। इस बारे में ऐसा कोई यंत्र उनके पास नहीं है, जिससे पता लगाया जा सके। फिर भी इस मामले में सीआईएसएफ कमांडेंट से पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है। अधीक्षक पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि उन्होंने ताज के वरिष्ठ संरक्षण सहायक से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।