लद्दाख। जिस गलवान घाटी में 2020 में भारतीय सेना के जवानों की चीनी सेना के साथ खूनी झड़प हुई थी, वहीं जवानों की क्रिकेट खेलती हुई तस्वीर वायरल हो रही है। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारतीय सेना ने क्रिकेट जैसी अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लिया।
सूत्रों के मुताबिक, सेना ने घोड़ों और खच्चरों पर गलवान घाटी के पास सर्वे भी किया। इसके अलावा पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया। जानकारी के मुताबिक, गलवान घाटी के पास भारतीय सेना के जवान क्रिकेट खेलते दिखे।
भारतीय सेना के हवाले से सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेहद ऊंचाई वाले इन क्षेत्रों में तैनात सेना की टुकड़ियां अत्यधिक सर्दियों के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करती हैं। जिससे प्रतिकूल मौसम के बावजूद जवानों का मनोबल बना रहे।
बता दें कि यह इलाका पूर्वी लद्दाख से जुड़ा हो सकता है जो गलवान घाटी के उस इलाके के करीब है, जहां जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी और 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। बड़ी संख्या में चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे, पर चीन ने कभी भी अपनी तरफ से मारे गए सैनिकों की सही संख्या नहीं बताई।
इन तस्वीरों पर भारतीय सेना की लेह स्थित 14 वीं कोर ने ट्वीट किया कि पटियाला ब्रिगेड त्रिशूल डिवीजन ने पूरे उत्साह और शौर्य के साथ शून्य से नीचे के तापमान और अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। हम असंभव को संभव बनाते हैं। भारतीय सेना की टुकड़ियों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास DBO सेक्टर में आयोजित एक आइस हॉकी मैच में भी भाग लिया।