नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांकेर की बेटी आकांक्षा ठाकुर से किया वादा निभाया है। पीएम मोदी ने उनकी रैली में स्केच लेकर आई आकांक्षा को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया। पीएम ने पत्र में लिखा कि आप जो स्केच लेकर आई थीं, वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए धन्यवाद।
पीएम मोदी ने आगे लिखा, भारत की बेटियां देश का उज्जवल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है। हमारी बेटियों के लिए स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण हमारा लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में राज्य के लोगों ने सहयोग दिया है। अगले 25 वर्ष आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण है। इन सालों में हमारी युवा पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी। आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलता में परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें।
प्रधानमंत्री ने रोक दिया था अपना भाषण
बता दें कि बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक 10 वर्षीय बच्ची की उत्सुकता और उसकी कला देख अपना भाषण रोक दिया था। प्रधानमंत्री ने बच्ची को बैठने और उसे चिट्ठी लिखने की बात कही थे। प्रधानमंत्री के इस शब्द से जनता ने उनका खूब अभिवादन कर तालियां बजाई।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कांकेर जिले के दौरे पर थे। प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए गोविंदपुर स्थित चुनावी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे प्रधानमंत्री पीजी कॉलेज मैदान में हेलकॉप्टर से पहुंचे। सभा स्थल पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। मोदी के भाषण के दौरान एक 10 वर्षीय कक्षा पांचवी की छात्रा आकांक्षा ठाकुर हाथों में प्रधानमंत्री का चित्र लिए खड़ी रही। प्रधानमंत्री की नजर उसपर पड़ते ही उन्होंने बच्ची को बैठने को कहा।
पीएम ने कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी यहां तस्वीर देखी है, इतना बढ़िया काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं, लेकिन बेटी तुम थक जाओगी कब से खड़ी हो, पुलिस के जवानों से मैं कहता हूं, तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और मुझे जरूर पहुंचाइये, तुमने बढ़िया काम किया है, उसमें तुम्हारा पता लिख देना मैं जरूर तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा। प्रधानमंत्री के यह शब्द सुन कर लोगो ने खूब तालियां बजाई।
क्या कहा था आकांक्षा ठाकुर ने
बच्ची आकांक्षा ठाकुर का कहना है कि वह 10 वर्षीय है और कक्षा पांचवी में पढ़ाई करती है. मुझे प्रधानमंत्री मोदी बहुत पसंद हैं। जब पता चला कि कांकेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं तो मैंने यह पेंटिंग तैयार करनी शुरू की। इस पेंटिंग को बनाने में तीन घंटे का वक्त लगा।
उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मुझे देख रहे हैं लेकिन उन्होंने मुझे देख लिया और मुझे आवाज भी दी। इससे मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने चिट्ठी लिखने की बात कही है। मुझे उनकी चिट्ठी का इंतजार रहेगा।