नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा पहुंचे। सुबह उन्होंने ईटानगर में कारोबारियों और टैक्सपेयर से मुलाकात की और जीएसटी की नई दरों पर उनकी प्रतिक्रिया जानी। इसके बाद उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का अनावरण
ईटानगर में प्रधानमंत्री मोदी ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 186 मेगावाट की तातो जलविद्युत परियोजना (लागत 1,750 करोड़ रुपये) और 240 मेगावाट की हीओ जलविद्युत परियोजना (लागत 1,939 करोड़ रुपये) शामिल हैं। दोनों योजनाएं अरुणाचल प्रदेश सरकार और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको) मिलकर विकसित करेंगे। इनसे सालाना लगभग 900 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है।इसके अलावा प्रधानमंत्री ने तवांग में पीएम-देवाइन योजना के तहत बने 145 करोड़ रुपये की लागत वाले कन्वेंशन सेंटर का वर्चुअल उद्घाटन किया। 1,500 लोगों की क्षमता वाला यह केंद्र क्षेत्र में पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।साथ ही पीएम ने 1,290 करोड़ रुपये की अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत भी की, जिनमें कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवाएं और अग्नि सुरक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
जीएसटी और स्वदेशी पर जोर
मोदी ने इस दौरान कहा कि नई जीएसटी दरें आम लोगों को राहत देंगी। रोज़मर्रा के सामान सस्ते होने से उपभोक्ताओं की क्रय-शक्ति बढ़ेगी और त्योहारों में खरीदारी को बल मिलेगा। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल पर भी ज़ोर दिया और कहा कि टैक्स कम होने से लोग विदेशी सामान की बजाय भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देंगे।अरुणाचल के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।राज्यपाल केटी परनाइक, मुख्यमंत्री पेमा खांडू, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ईटानगर और त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।