तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को केरलवासियों को कई सौगात दी। पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। केरल में पहली वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के लिए सफर भी किया। इस दौरान वह ट्रेन में सफर कर रहे स्कूली छात्रों से भी मिले।
बच्चों संग की यात्रा
पीएम से मुलाकात के दौरान छात्रों ने उन्हें अपना टैलेंट दिखाया। कई छात्र पीएम और वंदे भारत ट्रेन की पेंटिंग्स बनाकर लाए थे। वहीं, कुछ छात्रों ने मोदी को गाना भी सुनाया। पीएम ने कुछ छात्रों से कविता भी सुनी। छात्र कविता और गानों को पेज पर लिखकर आए थे। पीएम एक-एक छात्र के पास गए और उनसे बातचीत की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पी. विजयन और सांसद शशि थरूर भी मौजूद थे।
छात्र से बोले पीएम- इतने सारे टैलेंट
वंदे भारत में सफर के दौरान पीएम मोदी एक छात्र की हिंदी सुनकर हैरान भी हो गए। पीएम ने छात्र से अंग्रेजी में पूछा- आप कहां से हो? छात्र ने पीएम के सवाल का हिंदी में जवाब दिया- मैं त्रिवेंद्रम से हूं। पीएम ने कहा, “अच्छा, इतनी बढ़िया हिंदी बोल लेते हो। कविता भी लिखते हो। विज्ञान भी पढ़ते हो… इतने सारे टैलेंट।”
ट्रेन में फ्लाइट जैसा एहसास
प्रधानमंत्री ने एक अन्य छात्र से सवाल किया कि उन्हें प्लेटफॉर्म कैसा लगा। छात्र ने बताया कि उसे ट्रेन में यात्रा कर बहुत अच्छा लग रहा है। छात्र ने कहा कि बहुत अच्छा लगा है, बिल्कुल फ्लाइट वाला अनुभव महसूस हो रहा है।