नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि राहुल गांधी विदेशों में अवांछित बिजनेसमेन से मिलते हैं। हालांकि उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन आजाद के दावे पर भाजपा ने राहुल गांधी को घेर लिया है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह विदेश में किस अवांछित बिजनेसमेन से मिलते हैं?
क्या है पूरा मामला
दरअसल, राहुल गांधी ने हाल ही में एक ट्वीट में दावा किया कि पांच पूर्व कांग्रेस नेता अदाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के औजार बन गए हैं। इन पूर्व कांग्रेस नेताओं में उन्होंने गुलाम नबी आजाद का नाम भी लिया।
…their entire family (the Gandhis) have all along had association with businessmen, including him (Rahul Gandhi). He (Rahul) goes abroad and meets undesirable businessmen…
– Ghulam Nabi Azad
Rahul Gandhi must explain who are these businessmen he meets and for what purpose? pic.twitter.com/2juk0GlvhW
— BJP (@BJP4India) April 9, 2023
इस पर एक इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद से राहुल गांधी के दावे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो गुलाम नबी ने कहा कि ‘मेरे मन में गांधी परिवार के लिए बहुत इज्जत है इसलिए मैं उनके परिवार के खिलाफ कुछ नहीं बोलना चाहता। वरना मैं ऐसे उदाहरण दे सकता हूं जहां वह विदेश जाकर अवांछित उद्योगपतियों से मिलते हैं।’
असम के मुख्यमंत्री ने दी मानहानि की धमकी
राहुल गांधी ने जिन पूर्व कांग्रेस नेताओं पर अदाणी मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया था, उनमें गुलाम नबी आजाद के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रेड्डी, हिमंता बिस्वा सरमा और अनिल एंटनी का नाम है। इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी है।
बता दें कि अदाणी मामले पर राहुल गांधी भाजपा सरकार पर खासे हमलावर हैं। राहुल ने लोकसभा में भी यह मामला उठाया था। विदेश दौरे पर भी उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। अब मानहानि के एक मामले में संसद सदस्यता जाने के बावजूद राहुल गांधी सरकार को घेरने में जुटे हैं।