चंडीगढ़। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान वे लुधियाना जिले के घोनेवाल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।
दौरे के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पंजाब में आई बाढ़ ने लोगों का जीवन तहस-नहस कर दिया है। गांवों में उजड़े घर, बर्बाद खेत और टूटी हुई ज़िंदगियां साफ दिखाई देती हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के चेहरे पर दर्द तो साफ दिख रहा है, लेकिन उनका साहस भी उतना ही मजबूत है। राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की कि राहत और मुआवजा तुरंत जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वे हर प्रभावित परिवार की आवाज उठाएंगे और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
गौरतलब है कि पंजाब में भारी बारिश और पहाड़ी नदियों के उफान के कारण 13 जिलों के 1,400 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं। लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और बड़ी संख्या में फसलें बर्बाद हो चुकी हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंजाब का हवाई सर्वेक्षण किया था। उन्होंने गुरदासपुर में समीक्षा बैठक के बाद 1,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की। यह राशि पहले से उपलब्ध 12,000 करोड़ रुपये के अलावा होगी। साथ ही एसडीआरएफ की दूसरी किस्त अग्रिम देने और पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ तुरंत पहुंचाने का आश्वासन भी दिया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कैबिनेट बैठक के बाद राज्य स्तरीय राहत पैकेज का ऐलान किया। इसके तहत बाढ़ में नष्ट मकानों के लिए 40,000 रुपये का मुआवजा, मृत पशुओं के लिए 37,500 रुपये, किसानों को प्रति एकड़ 20,000 रुपये और मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा खेतों में जमा रेत बेचने की छूट 15 नवंबर तक के लिए बढ़ाई गई है।