इंदौर। मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि हत्या की पूरी साजिश खुद सोनम ने रची थी, जो शादी के महज पांच दिन बाद शुरू हुई थी।
प्यार में पागल सोनम ने रच डाली साजिश
पुलिस के अनुसार, सोनम का अपने पुराने प्रेमी राज कुशवाहा से प्रेम संबंध था। लेकिन पिता की बीमारी के कारण उसने उसकी मर्जी के खिलाफ जाकर राजा रघुवंशी से 11 मई को शादी कर ली। मगर प्रेमी से अलग रहना सोनम को मंजूर नहीं था। इसलिए उसने जल्द ही राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
सुपारी दी, पैसे दिए, बोली – ‘मार दो इसे’
जांच में सामने आया है कि सोनम ने राजा की हत्या के लिए राज कुशवाहा और उसके दोस्तों को सुपारी दी थी। हत्या से पहले ही सोनम ने उन्हें 50 हजार रुपये एडवांस में दिए और घटना के दिन राजा के पर्स से निकालकर 15 हजार और दे दिए। 23 मई को सोनम ने फोटोशूट के बहाने राजा को शिलॉन्ग की एक सुनसान पहाड़ी पर ले जाकर अपने साथियों को बुलाया। जैसे ही मौका मिला, सोनम ने चीखकर कहा – “मार दो इसे” और साथ आए तीन लोगों ने कुल्हाड़ी से राजा की हत्या कर दी।
गुवाहाटी से मंगवाया था हथियार, होटल में रुक रहे थे हत्यारे
पुलिस का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी (डाव) गुवाहाटी से ऑनलाइन मंगाई गई थी। आरोपी घटना से पहले सोनम के होमस्टे से 1 किलोमीटर दूर एक होटल में रुके थे और सोनम ही उन्हें लगातार लोकेशन भेज रही थी। हत्या के वक्त एक आरोपी आकाश राजपूत बाइक से निगरानी कर रहा था।
हत्या के बाद फरार, फिर किया सरेंडर
हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। जैसे ही प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य की गिरफ्तारी की खबर सोनम को मिली, उसने खुद को सरेंडर कर दिया। यूपी के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से सोनम ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया और बाद में पुलिस ने उसे वहीं से हिरासत में लिया।
सोनम बोली – मैं पीड़ित हूं, अगवा किया गया था
गिरफ्तारी के बाद सोनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए नया बयान दिया। उसने दावा किया कि हत्या के पीछे कुछ अज्ञात लोग हैं, जिन्होंने न सिर्फ उसके गहने लूटे, बल्कि उसे अगवा कर एक कमरे में बंद कर दिया था। सोनम ने यह भी कहा कि वो खुद इस मामले में पीड़िता है और उसे कुछ नहीं पता।
परिवार में उबाल, सोनम की तस्वीरें जलाईं
राजा रघुवंशी की मौत के बाद परिवार ने गहरा शोक जताया है। लेकिन सोनम के निर्दोष होने के दावे से परिजन भड़क गए। गुस्से में उन्होंने सोनम की तस्वीरें और पोस्टर जलाए और उस पर हत्या की साजिश में शामिल होने का सीधा आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री का बयान, पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस केस में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शिलॉन्ग पुलिस अधीक्षक ने भी पुष्टि की है कि सोनम ने सरेंडर नहीं किया बल्कि छापेमारी के दबाव में सामने आई।
11 दिन की शादी, फिर मौत
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए निकले और 23 मई को शिलॉन्ग में राजा की हत्या कर दी गई। 2 जून को उसका शव एक खाई में मिला। तब से लापता चल रही सोनम अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या सोनम वाकई पीड़ित है या फिर इस खौफनाक साजिश की मास्टरमाइंड।