पटना |बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के डर से अब गांधी परिवार को भी “काम” करना पड़ रहा है। राहुल गांधी के बेगूसराय में तालाब में मछली पकड़ने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “यही तो देश चाहता है कि गांधी परिवार कुछ काम करे। 78 सालों में गांधी परिवार ने केवल लूटने का काम किया है। अब मोदी जी के डर से जलेबी भी छाननी पड़ रही है और मछली भी पकड़नी पड़ रही है।”
लालू यादव और राजद पर हमला
सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके नेता तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ही गायब कर दिया गया है।जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जनता विलेन माने, उसका क्या होगा? पहले जनता लालू यादव को विलेन मानती थी, अब खुद राजद और तेजस्वी उन्हें विलेन मान रहे हैं। उनके घोषणा पत्र में लालू यादव को कोई जगह ही नहीं दी गई है। उन्होंने तंज करते हुए जोड़ा कि ऐसा लग रहा है कि अब महागठबंधन में लालू यादव को दरकिनार कर दिया गया है।
महिला योजना पर विपक्ष को घेरा
लगभग 1.5 करोड़ महिलाओं को 10,000 रुपये देने की बिहार सरकार की योजना पर राजद द्वारा की गई आलोचना को लेकर सम्राट चौधरी ने विपक्ष को ‘महिला विरोधी’ करार दिया। राजद का महिला विरोधी रवैया नया नहीं है। संसद में महिला आरक्षण विधेयक को फाड़ने के पीछे लालू यादव का ही हाथ था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वही विधेयक आखिरकार पारित हुआ। चौधरी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को वास्तविक रूप दिया।