नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रगति मैदान के पुनर्विकसित ITPO कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन कर दिया है। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली के नए ITPO परिसर में हवन और पूजा के बाद श्रमजीवियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्रमजीवियों को सम्मानित भी किया।
पीएम मोदी से मिलकर खुश हुए श्रमजीवी
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद श्रमजीवी भी खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पहले हमने पीएम मोदी को दूर से देखा था, लेकिन आज उनसे साक्षात मुलाकात हुई है। पीएम मोदी ने हमें शॉल दिया। श्रमजीवी ने कहा कि हमने हर मौसम, तापमान और यहां तक कि कोविड के दौरान भी ITPO परिसर बनाने में बहुत मेहनत की है।
प्रधानमंत्री से सम्मान मिलने पर जताई खुशी
वहीं, एक अन्य श्रमजीवी ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि पीएम मोदी हमसे मिले और हमें सम्मानित किया। हमने बहुत मेहनत की और आज हमारी सारी मेहनत रंग लाई है।
ITPO कॉम्प्लेक्स में होगी G-20 की बैठक
बता दें कि ITPO कॉम्प्लेक्स में सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी होनी है। ये कॉमप्लेक्स लगभग 123 एकड़ में फैला हुआ है। यह परिसर बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है। सम्मेलन केंद्र के ‘लेवल-3’ पर 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है, जो इसे ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक बड़ा बनाता है, यहां तकरीबन 5,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।