नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए सोमवार शाम के धमाके के बाद राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। धमाका एक खड़ी कार में हुआ था, जिसके बाद घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी मच गई। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं।
घटना के बाद दिल्ली पुलिस, एनएसजी (NSG), एनआईए (NIA) और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। इसी के चलते लाल किला को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने तक किसी भी आम नागरिक या टूरिस्ट को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 को अगले आदेश तक एंट्री और एग्जिट के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि बाकी स्टेशन सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।
धमाके के बाद लाल किला और आसपास के कई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है ताकि जांच में किसी तरह की बाधा न आए। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है, जिसके फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़ने के संकेत मिले हैं।
अब तक की जानकारी के मुताबिक, धमाके में 9 लोगों की मौत हुई है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कुल 29 लोगों की सूची जारी की है, जिसमें मृतक और घायल दोनों के नाम शामिल हैं। मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है। घायलों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लोग शामिल हैं।
धमाके की जांच कई एजेंसियों के संयुक्त दल कर रहे हैं। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।