नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को मुख्य विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘गाली का सेल्फ गोल’ कांग्रेस की ‘बदहाली का झोल’ बन गया है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘आज कांग्रेस की सियासी सेहत वेंटीलेटर पर, सिरफिरी सोंच एक्सेलरेटर पर है।” भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नकवी ने आरोप लगाया, ‘भारत की धाक, मोदी जी की धमक को धूमिल करने की धुन कांग्रेस को धूलधूसरित कर रही है।’
उन्होने कहा, ‘कांग्रेस और परिवारवादी पार्टियां अभी भी हज़म ही नहीं कर पा रहीं हैं कि एक गरीब, पिछड़ी पृष्ठभूमि का साधारण व्यक्ति परिवार तन्त्र को पछाड़कर प्रजातंत्र के रास्ते भारत की समृद्धि, सुरक्षा, सम्मान में सफलता के साथ चार चांद कैसे लगा रहा है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘गाली का सेल्फ गोल कांग्रेस की बदहाली का झोल बन गया है।’
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा था।