नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ का कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध किया है। कांग्रेस सांसदों के साथ खुद राहुल गांधी ने संसद भवन में लगी गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च किया और वहीँ धरना देने बैठ गए।
ऐसे में दिल्ली पुलिस भी ऐक्टिव हो गई और सड़कों से जाम हटाने के लिए कांग्रेस सांसदों को हिरासत में लेकर पुलिस थाने ले गई। इसके अलावा राहुल गांधी को भी विजय चौक से जबरन उठाकर ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान राहुल गांधी कह रहे थे कि यदि उन्होंने कुछ गलत किया है तो फिर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
राहुल गांधी के अलावा पुलिस ने सांसद रंजीता रंजन, केसी वेणुगोपाल, मणिक्कम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी और के. सुरेश को हिरासत में लिया है। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई।
कांग्रेस सांसदों का कहना है कि प्रदर्शन तक की अनुमति न देना हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। बता दें इससे पहले गुरुवार को भी सोनिया गांधी से पहले राउंड की पूछताछ की गई थी।
संसद में बोलने नहीं दे रहे और सड़क पर गिरफ्तारी
दूसरी ओर हिरासत में लिए जाने से पहले राहुल गांधी ने कहा, ‘कांग्रेस के सांसद यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने के लिए जुटे हैं। पुलिस हमें यहां बैठने नहीं दे रही है। संसद में बात नहीं करने दी जा रही है और यहां हमें गिरफ्तार किया जा रहा है।’ पुलिस राहुल गांधी को हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने पहुंची है।