कोरोना वायरस की रफ़्तार भारत में बेकाबू हो चुकी है। रोज़ सामने आ रहे आकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है। देश में तीसरी लहर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए। वहीं, कुल 385 लोगों ने इस वायरस से अपनी जान गवाई।
बता दें कि इस दौरान करीब 1 लाख 51 हजार 740 मरीज़ कोरोना से स्वस्थ भी हुए। कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 16 लाख 56 हजार 341 हो गई है। अब तक इस महामारी से 4 लाख 86 हजार 451 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
देश में ओमिक्रॉन के मरीज़ों की संख्या 8,209 पहुंच गई है। देश में तेजी के साथ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब तक कुल 157 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा चुका है।