नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़े और स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले को लेकर की जा रही बयानबाजी की अब कोई विश्वसनीयता नहीं बची है। भारत पूरी तरह सतर्क है और ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में यदि पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई की जाती है, तो भारतीय सेना उसका सख्त और प्रभावी जवाब देगी।
दिल्ली में आयोजित वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना प्रमुख ने बताया कि उत्तरी सीमाओं पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, हालांकि वहां लगातार निगरानी बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सेना के शीर्ष अधिकारियों के बीच संवाद जारी है, जिससे हालात को सामान्य बनाए रखने में मदद मिल रही है। सीमा पर तैनाती संतुलित होने के साथ-साथ पूरी तरह मजबूत है।
जम्मू-कश्मीर को लेकर जनरल द्विवेदी ने कहा कि हालात संवेदनशील जरूर हैं, लेकिन सेना की पकड़ मजबूत है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 31 आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जिनमें से करीब 65 प्रतिशत आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में हुई है।
सेना प्रमुख के इस बयान को पाकिस्तान के लिए स्पष्ट संदेश माना जा रहा है कि भारत किसी भी तरह के दबाव या धमकी में आने वाला नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में पूरी ताकत से जवाब देने के लिए तैयार है।