बॉलीवुड और टेलीविज़न जगत में इस महीने से शादी सीजन शुरू होता नज़र आ रहा है। कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी-अपनी शादी की तैयारियाब शुरू कर दी हैं। अब टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बांधने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अंकिता लोखंडे और विक्की जैन जल्द सात फेरे लेने वाले हैं।
दिसंबर महीने में होगी शादी
बता दें कि प्रेमी जोड़ा दिसंबर महीने की 12 से 14 तारिख के बीच शादी कर लेंगे। इस खबर के सामने आते ही उनके फंस ख़ुशी मना रहे हैं। साथ ही वे अंकिता और उनके पार्टनर विक्की को बधाइयां भी दे रहे हैं। अंकिता अक्सर अपने बॉयफ्रेंड विक्की के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
लम्बे समय से कर रहे एक दूसरे को डेट
इस कपल की कई तस्वीरें अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की हैं। हाल ही में एक पार्टी के दौरान अंकिता का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो विक्की को किश कर रही थीं। बता दें कि दोनों लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और अब अगले महीने दोनों के घरों में शादी की शहनाइयां बजने वाली हैं।
Also Read-सब्यसांची ने वापस लिया ‘मंगलसूत्र’ का विज्ञापन, नरोत्तम मिश्रा ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम