बदायूं। यूपी के जनपद बदायूं से एक अनोखा मामला सामने आया है। अपने अभी तक इंसानों और जानवरों के पोस्टमॉर्टम की बात तो सुनी होगी, लेकिन क्या कभी चूहे के पोस्टमॉर्टम (Rat postmortem) की बात सुनी है? दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के एक चूहे का बरेली के IVRI में पोस्टमॉर्टम किया गया, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आएगी। तीन अलग-अलग जगह की रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें
सांप के साथ सोया था युवक, देखते ही हालत हो गई ख़राब; जानें पूरा मामला
आतंकवाद का हितैषी है दिल्ली से आया ‘आप’ का नमूनाः सीएम योगी
दरअसल, पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है, जिसमें एक चूहे को मारने के उद्देश्य से उसकी पूंछ पर पत्थर बांधा गया और नाले के पानी में डुबोया गया। जिसका वीडियो भी पशु प्रेमी ने बनाकर सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने चूहे का पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
Rat postmortem done in Badaun, Rat postmortem done,