फैशन शो के रैंप पर मॉडल्स की वॉक को कैटवॉक क्यों कहा जाता है? कभी सोचा आपने। दरअसल, मॉडल्स रैंप पर जो वॉक करतीं हैं वो एक कैट की ही तरह होती है। और यह साबित किया है एक कैट ने कि असली कैटवॉक हम ही कर सकते हैं।
जी हां, ये बात थोड़ी हटकर है लेकिन वास्तव में एक बिल्ली की ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बिल्ली टेबल पर कैटवॉक करती हुई नजर आ रही है। बिल्ली देखने में बेहद क्यूट लग रही है और उसके चलने का स्टाइल किसी टॉप मॉडल से कम नहीं है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली के पीछे एक बड़ी स्क्रीन भी लगी हुई है जिसपर एक मॉडल भी कैटवॉक करती हुई नजर आ रही है। लेकिन क्यूट कैट के आगे मॉडल की वॉक कमतर लग रही है। इस वीडियो को काफी लोगों ने शेयर भी किया है।
वीडियो को इंस्टाग्राम पर catsdad2020 पेज से शेयर किया गया है, जिसे काफी संख्या में लोग देख चुके हैं। करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
कई लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। वीडियो में क्यूट बिल्ली को देखकर आप उसकी अदा पर फिदा हो जाएंगे।