बॉलीवुड में अब कई खास और बड़ी फिल्मों की बहार आने को है। इन बड़ी फिल्मों में अब तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी की फिल्म का नाम भी जुड़ गया है। दोनों की अपकमिंग मूवी ‘वो लड़की है कहा?’ काफी सुर्ख़ियों में है। मूवी का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ‘फर्स्ट लुक’
बता दें कि तापसी और प्रतिक पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। रिलीज़ किये गए लुक में दोनों सितारे किसी को ढूंढते हुए दिख रहे हैं। तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम का सहारा लेते हुए ‘वो लकड़ी है कहां?’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। तस्वीर में अभिनेत्री पुलिस यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही हैं। वहीं प्रतिक शेरवानी पहने नज़र आ रहे हैं। तापसी एक मैप पकड़ कर खड़ी हैं, तो प्रतिक ने हाथों दूरबीन है।
फर्स्ट लुक शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ”प्रतीक गांधी और मैं पूरी तरह तैयार हैं गुम हो चुकी दुल्हन को ढूंढ़ने के लिए जंगली पिक्चर्स और रॉय कपूर की अगली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म #WohLadkiHaiKahaan? में… यहां दखें इस फिल्म का फर्स्ट लुक।’ इस फर्स्ट लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।