क्या आप बंदर से जीत सकते हैं आम तौर पर जवाब होगा हां, खुराफाती बंदरों की फुर्ती के आगे सब फेल हो जाता है। इसी तरह का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहे है जिसे देखकर आप हंसते हंसते थक जाएंगे। यह वीडियो किसी आम बंदर का नहीं बल्कि एक ऐसे बंदर का है जिसने एक आदमी को ऐसी पटखनी दी कि वह भी समझ नहीं पाया कि उसके साथ हुआ क्या।
यह भी पढ़ें
OMG! 32 एकड़ जमीन बंदरों के नाम, शादी समारोह से पहले किया जाता है सम्मान
सीएम फेलोशिप के शोधार्थियों को सरकारी सेवा में मिलेगा वेटेज: सीएम योगी
बंदर की फुर्ती के आगे चालाकी नहीं चली
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बंदर को भगाने की कोशिश कर रहा है। बंदर दीवार पर बैठा है, जिसे भगाने के लिए युवक ऐसे एक्टिंग करता है कि मानो उसने जमीन से पत्थर उठाया हो। इसके बाद वह बंदर की तरफ पत्थर मारने का ढोंग करता है।
लेकिन बंदर की फुर्ती के आगे शख्स की चालाकी धरी की धरी रह गई। बंदर दीवार से ऐसी छलांग लगाता है कि वह शख्स को जमीन पर पटकते हुए वहां से फरार हो जाता है। बंदर द्वारा युवक को डी गई इस पटखनी के वीडियो को लोग कई कई बार देख रहे हैं।
यहाँ देखें वीडियो
यह जबरदस्त क्लिप देखने के बाद तमाम यूजर्स को WWE की याद आ गई।
कुछ यूजर को बंदर का पटखनी देने का अंदाज मशहूर फाइटर जॉन सीना की याद दिलाने लगा।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि हनुमान का नाम सुना है।
अन्य यूजर ने लिखा कि बंजरगबली के सेवक को पंडित जी पसंद नहीं आए।
कुछ यूजर ने कमेंट किया कि यह आज इंटरनेट पर देखने वाला सबसे मस्त वीडियो है।
monkey, monkey or a WWE wrestler news,