जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति अखबार पढ़ते-पढ़ते (reading the newspaper) जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया गया की घटना के वक्त (शनिवार सुबह) वह दांत दिखाने के लिए अस्पताल गया था और उसी दौरान वहां पर अखबार पढ़ते-पढ़ते नीचे गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें
सांप के साथ सोया था युवक, देखते ही हालत हो गई ख़राब; जानें पूरा मामला
मुख्यमंत्री योगी ने चंदौली को दी एक हजार करोड़ की सौगात
उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके की है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। मृतक की पहचान पचपदरा निवासी 61 साल के दिलीप कुमार मदाणी के रूप में की गई। दिलीप का गुजरात के सूरत में गारमेंट्स का व्यापार है। वो कई सालों से सूरत में ही रह रहे थे। 4 नवंबर को ही सूरत से अपने गांव बाड़मेर आए थे।
यहां देखें वीडियो
अखबार पढ़ते पढ़ते नीचे गिरे
दिलीप दांत दिखाने के लिए अस्पताल गए थे जहां अपनी बारी का इंतजार करते हुए उसने अखबार पढ़ना शुरू किया। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर वो नीचे गिर गए।
दिलीप की अचानक हुई मौत का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दिलीप बैठ कर अखबार पढ़ रहे हैं। कुछ मिनटों तक अखबार पढ़ने के बाद वो अचानक गिर जाते हैं।
गिरने की आवाज सुनकर रिसेप्शन पर बैठी युवती ने उनको संभालने लगी। क्लीनिक के अंदर से डॉक्टर व दो तीन लोग बाहर आ गए और तबीयत बिगड़ते देख उन्हें बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
reading the newspaper, fell on the ground while reading the newspaper died,