बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी का गाना ‘आइला रे आइला‘ रिलीज़ हो चूका है। रिलीज़ होने के बाद ही इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ये फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ का ही एक सिक़्वल है। गाने को खिलाडी कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया।
गाने में नज़र आए अक्षय संग अजय देवगन और रणवीर सिंह
शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि ‘यह किसी उत्सव से कम नहीं है जब सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा एक साथ आ रहे हैं ‘आइला रे आइला’ सॉन्ग रिलीज हो गया है। ‘सूर्यवंशी’ को 5 नवंबर को रिलीज किया जाएगा, बैक टू सिनेमाज।’ बता दें कि इस गाने में अक्षय के साथ-साथ अजय देवगन जिन्होंने सिंघम और रणवीर सिंह जिन्होंने सिम्बा का किरदार निभाया था भी नज़र आएंगे।
Also Read-अन्नया पांडे को करना पड़ सकता है ‘Struggle’, पड़ा NCB का छापा
दरअसल ‘आइला रे आइला’ अक्षय की 2010 में आई फिल्म ‘खट्टा-मीठा’ का गाना है। इस गाने को सूर्यवंशी के लिए रिक्रिएट किया गया है। गाने को दलेर मेहनदी ने गाया है। गाने को ओरिजिनली प्रीतम ने कम्पोज किया है और नितिन रायकवार ने लिखा है। रीक्रिएटेड वर्जन के म्यूजिक पर तनिष्क बागची ने काम किया है और गाने की नई लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखी है।