गुजरात के जामनगर में आम आदमी पार्टी (AAP) के ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बड़ा हंगामा हो गया, जब AAP विधायक गोपाल इटालिया पर एक व्यक्ति ने जूता फेंककर हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब इटालिया मंच पर भाषण दे रहे थे। जूता फेंकते ही सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, आरोपी मंच के ठीक नीचे बैठा था। जैसे ही इटालिया ने बोलना शुरू किया, आरोपी ने अचानक उठकर उन पर जूता फेंका, हालांकि विधायक बाल-बाल बच गए। हमले के तुरंत बाद स्टेज से एक महिला और अन्य कार्यकर्ता नीचे कूदे और आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई, जिससे कुछ कुर्सियां टूट गईं। मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान छत्रपालसिंह जडेजा के रूप में हुई है, जिसे कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
AAP का आरोप—कांग्रेस जिम्मेदार
घटना के बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि यह कृत्य राजनीतिक हताशा का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष AAP की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है।
“हम डरने वाले नहीं” — गोपाल इटालिया
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक गोपाल इटालिया ने कहा: “BJP सत्ता में है, पुलिस और प्रशासन उसके पास है। अगर हमें रोकना है तो जनता का काम करें। हम पर जूते या चप्पल फेंकने से जनता का भला नहीं होगा। हम इससे डरने वाले नहीं हैं।” इटालिया ने यह भी स्पष्ट किया कि वह हमलावर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कराएंगे।