पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी इस बार महागठबंधन से अलग होकर स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतर रही है। रविवार को जारी पहली सूची में 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें दो हिंदू उम्मीदवारों को टिकट देना सबसे बड़ी चर्चा का विषय बन गया है।
AIMIM ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा रही है। इंशाअल्लाह, हम बिहार में उत्पीड़ित और वंचित लोगों की आवाज बनेंगे।” सूची के अनुसार पार्टी ने सीवान, गोपालगंज, किशनगंज और मधुबनी समेत कई जिलों की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।
दो हिंदू प्रत्याशियों को टिकट
AIMIM की पहली सूची में ढाका विधानसभा सीट से राणा रंजीत सिंह और सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास को टिकट दिया गया है। राणा रंजीत सिंह पूर्वी चंपारण की ढाका सीट से मैदान में हैं। उनके पिता पूर्व सांसद सीताराम सिंह थे और वे भाजपा के पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के भाई हैं। रंजीत सिंह ने नामांकन के दौरान सिर पर मुस्लिम टोपी, माथे पर तिलक और हाथ में कलावा पहनकर सबका ध्यान खींचा। पर्चा भरने से पहले उन्होंने “I Love Muhammad” के नारे भी लगाए। खास बात यह है कि ढाका सीट मुस्लिम बहुल क्षेत्र मानी जाती है।
वहीं सिकंदरा सीट से मनोज कुमार दास को टिकट मिला है। वे लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय हैं और स्थानीय स्तर पर लगातार जनसंपर्क और समर्थन जुटाने का काम कर रहे हैं।