बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले से संतुष्ट नहीं हैं। चर्चा है कि जेडीयू ने कुछ सीटों पर पुनर्विचार की मांग की है और गठबंधन के भीतर एक बार फिर सीट बंटवारे पर बातचीत हो सकती है।
एनडीए ने कुछ दिन पहले ही बिहार में सीटों के बंटवारे की औपचारिक घोषणा की थी, लेकिन अब गठबंधन के अंदर असंतोष के सुर तेज हो गए हैं। पहले ही जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने अपने-अपने असंतोष को सार्वजनिक किया था, और अब जेडीयू की ओर से भी विरोध के संकेत मिलने लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे को लेकर खासे नाराज़ हैं। जेडीयू का मानना है कि इन सीटों पर पार्टी की मजबूत पकड़ है और बीजेपी को इस पर फिर से विचार करना चाहिए। गठबंधन के भीतर इस असहमति के चलते एनडीए के रणनीतिकारों के सामने सीटों का संतुलन बनाए रखना अब एक बड़ी चुनौती बन गई है।