भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने खरगे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही और उनका अपमान कर रही है। यह मामला कर्नाटक के *कलबुर्गी जिले* का है, जो हाल ही में बाढ़ से प्रभावित हुआ है।
वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मल्लिकार्जुन खरगे एक किसान से बातचीत करते नजर आते हैं। जब खरगे किसान से पूछते हैं कि उसने कितने एकड़ में खेती की है और किसान “चार एकड़” का जवाब देता है, तो खरगे कहते हैं मेरा 40 एकड़ है। मेरा तुमसे भी बदतर हाल है। तुम आकर मुझे बता रहे हो, लेकिन मेरा नुकसान तुमसे कहीं ज्यादा है। प्रचार के लिए यहां मत आओ। जाकर मोदी और शाह से पूछो।खरगे ने आगे कहा कि मूंग, उड़द और अरहर जैसी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं, और उनका नुकसान किसानों से भी ज्यादा है।
भाजपा का पलटवार
इस बयान और वीडियो को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कांग्रेस किसानों का अपमान करती है! जो किसान खरगे के पास अपनी समस्या लेकर गए, उन्हें उन्होंने झिड़क दिया। आखिर कांग्रेस और राहुल गांधी किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
कांग्रेस की चुप्पी
इस मामले पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन भाजपा इसे किसानों के सम्मान से जोड़कर बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना रही है।