नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नवरात्रि और ईद को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। पटपड़गंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रवीन्द्र नेगी ने नवरात्रि के मौके पर मीट की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की है। नेगी का कहना है कि नवरात्रि हिंदू आस्था का पर्व है और मंदिरों के सामने मीट की दुकानें खुलने से भावनाएं आहत होती हैं, इसलिए इन्हें बंद रखा जाए। उन्होंने पटपड़गंज में मंदिरों के पास स्थित मांस की दुकानों को बंद भी करवा दिया है। नेगी ने विधानसभा में ये मुद्दा उठाते हुए दिल्ली सरकार से मांग की है कि नवरात्रि के दौरान पूरी दिल्ली की मटन शॉप्स को बंद किया जाए।
वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक जुबैर अहमद BJP विधायक नेगी से भी एक कदम आगे निकल गए हैं। जुबैर अहमद ने मांग की है कि नवरात्रि में सिर्फ मीट की नहीं बल्कि शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए, क्योंकि व्रत के दौरान धार्मिक भावनाएं शराब से भी आहत हो सकती हैं। नेगी द्वारा पटपड़गंज में मंदिरों के आसपास लगने वाली मीट की दुकानें बंद करवाने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु खुश नजर आ रहे हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि सरकार मीट की दुकानें बंद करवाए, इससे उन्हें दिक्कत नहीं है लेकिन इन्हें चलाने वालों को जो नुकसान होगा उसकी भरपाई सरकार करे।