नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में आयोजित यह व्यापार मेला 25 से 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का प्रदर्शन होगा।
ट्रेड शो की थीम “अल्टीमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर” रखी गई है। इस बार रूस भागीदार देश के रूप में शामिल हो रहा है। आयोजन में 2,500 से अधिक प्रदर्शक, 500 विदेशी खरीदार और करीब 5 लाख विजिटर्स आने की उम्मीद है। प्रमुख आकर्षण ODOP पवेलियन होगा, जिसमें यूपी के 343 जिलों के उत्पाद जैसे भदोही की कालीन, फिरोजाबाद का कांच, मुरादाबाद का पीतल और सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी प्रदर्शित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। एक्सपो मार्ट परिसर को 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है और 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। पूरा इलाका पिछले 48 घंटे से नो-फ्लाइंग ज़ोन घोषित है।ग्रेटर नोएडा के बाद पीएम मोदी राजस्थान जाएंगे, जहां वे 1.22 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें लगभग 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाली माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना (4X700 MW) भी शामिल है, जिसे देश के सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में गिना जाएगा।बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों के बाद यह प्रधानमंत्री का यूपी में पहला दौरा है। उनके नेतृत्व में गरीब, किसान, महिलाएं, युवा, व्यापारी और उद्योग जगत सभी को दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा मिला है। बाजारों में जो रौनक दिख रही है, वह ओडीओपी उद्योगों के लिए नई जिंदगी साबित होगी।