मंगलवार की रात को इंदिरानगर में तेंदुए के होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से दहशत का माहौल रहा। अब बुधवार को तेंदुए के सीतापुर के अटरिया गांव में देखे जाने की सूचना मिल रही है। लखनऊ डीएफओ ने सीतापुर के डीएफओ को इसके लिए अलर्ट भी कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि तेंदुआ ने अटरिया में एक शिकार भी किया है। इससे पूरे इलाके में हलचल मच गई है। अब तेंदुए के सीतापुर में होने की जानकारी मिल रही है लेकिन यह लखनऊ वाला ही तेंदुआ है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि तेंदुआ कम समय में बहुत दूरी तय कर लेता है इसके बावजूद भी लखनऊ के लोगों को ये यकीन नहीं है कि तेंदुआ लखनऊ से जा चूका है।
इससे पहले मंगलवार रात इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक मकान की छत पर तेंदुआ देखा गया। वीडियो में एक की बाउंड्रीवाल लांघ कर दूसरे की छत पर पहुंचा। इसके बाद वहां से पिछली बाउंड्री फांदकर निकल गया। इस बारे में इंस्पेक्टर इंदिरानगर आरपी प्रजापति ने बताया कि वीडियो के आधार पर लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। कई लोगों को भेजकर लोकेशन के बारे में पड़ताल कराई जा रही है।