उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार से तेंदुए का आतंक कायम है। जहाँ एक और मंगलवार को राम राम बैंक और RLB स्कूल के पास तेंदुआ दिखा था, वही अब बताया जा रहा है की तेंदुआ बाराबंकी पहुंच गया है। जी हाँ, लखनऊ में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ जिले के निंदूरा इलाके में घूम रहा है। निंदूरा के प्रधान ने तेंदुए को देखने की बात कहते हुए जब पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। देर रात पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी तेंदुआ का पता लगाने में लगे थे।
कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम निंदूरा निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव के अनुसार लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर ग्राम पंचायत निंदूरा के ही मजरे ग्राम निगोहा के पास मंगलवार रात करीब 8:30 बजे तेंदुआ अचानक उनकी कार के सामने से निकला। उन्होंने मोबाइल में फोटो करना चाहा मगर हड़बड़ाहट में ऐसा नहीं हो सका और तब तक तेंदुआ निकल गया।
कमलेश ने इसकी सूचना कुर्सी पुलिस को दी तो कुछ ही देर में कुर्सी पुलिस मौके पर आ गई। ग्रामीण भी एकत्र हो गए और वन विभाग को भी सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज राममूर्ति कनौजिया ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। एहतियातन ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। देर रात तक पुलिस व वन विभाग की टीम काम्बिंग में लगी थी। पूरे क्षेत्र में तेंदुए के आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है।