आज गुपकर रोड में पीडीपी की यूथ कन्वेंशन थी जिसमें महबूबा मुफ्ती को संबोधित करना था लेकिन प्रशासन ने कोविड-19 प्रतिबंध का हवाला देते हुए महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर में हाउस अरेस्ट किया। प्रशासन ने यहां फेयर व्यू गुप्कर आवास पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के युवा सम्मेलन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया है।
श्रीनगर स्थित समाचार एजेंसी कश्मीर डॉट कॉम (केडीसी) के अनुसार एक आधिकारिक संचार में कार्यकारी मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दक्षिण श्रीनगर ने आदेश दिया है कि “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीनगर के कार्यालय द्वारा प्राप्त रिपोर्ट और जगह में सीओवीआईडी -19 प्रतिबंधों के मद्देनजर। इसके द्वारा यह आदेश दिया जाता है कि पीडीपी द्वारा आज गुप्कर में होने वाले अनुसूचित युवा सम्मेलन की अनुमति नहीं है।
मजिस्ट्रेट ने आगे कहा, “इस तरह के थाना प्रभारी पुलिस थाना राम मुंशी बाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना गुप्कर में ऐसा कोई आयोजन नहीं होता है”। पीडीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कश्मीर डॉट कॉम को बताया कि महबूबा मुफ्ती को यूथ कन्वेंशन के मद्देनजर हाउस डिटेंशन में रखा गया है.
उन्होंने कहा कि हमें अभी तक ‘अनुमति नहीं’ की अनुमति के संबंध में सरकार से कोई आधिकारिक संचार नहीं मिला है, हालांकि उन्होंने सरकार से पूछा, क्या COVID-19 केवल पीडीपी के लिए है? और अन्य राजनीतिक दलों के लिए नहीं जो पूरे कश्मीर में रैलियां कर रहे हैं। पीडीपी नेता ने कहा, “यह प्रोटोकॉल के संबंध में सरकार और उनकी विडंबनाओं के बारे में बहुत कुछ बताता है।”