नागालैंड के मोन जिले के तरु इलाके में सुरक्षाबलों से बड़ी चूक हुई है। यहां सुरक्षाबलों की फायरिंग में 13 नागरिकों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी में आग लगा दी। ग्रामीणों के साथ हुई गहमा-गहमी में एक जवान की भी मौत हो गई।
13 नागरिकों की मौत
सेना ने उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान आम लोगों की मौत के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया है, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। नागालैंड के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री वाई पैटन ने कहा कि ‘आधिकारिक तौर पर, दस लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है, ये संख्या और भी बढ़ सकती है।’
गहमा-गहमी में एक जवान की भी मौत
वाई पैटन ने आगे कहा कि ‘वे कह रहे हैं कि यह गलत पहचान का मामला है, लेकिन मैं तब तक पुष्टि नहीं कर सकता जब तक मैं मौके पर नहीं पहुंच जाता और पता नहीं लगा लेता हूं।’ सैन्य अधिकारीयों ने जानकारी दी कि मोन जिले में उग्रवादियों की गतिविधियों के चलते अभियान शुरू किया गया था।
Also Read-ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच कर्नाटक में 69 स्टूडेंट्स पाए गए कोविड पॉजिटिव
सेना ने अपने बयान में कहा, ‘लोगों की मौत की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के जरिए उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।’