गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गोरखपुर में 1432 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इस दौरान सभी अपने धर्म के मुताबिक विवाह बंधन में बंधें। एक तरफ सात फेरे तो दूसरी ओर निकाह कर नए सफर की शुरुआत की। इस सामूहिक विवाह में 68 अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़े रहे।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहे। समाज कल्याण विभाग की ओर से चंपा देवी पार्क में यह आयोजन हुआ। प्रत्येक विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए गए। इसमें 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में भेजा व 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य खर्चों के मद में है।
4490 शादियां करा चुकी है योगी सरकार
सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही, जिसमे सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 4490 शादियां करा चुकी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों का सुबह साढ़े सात बजे से आना शुरू हो गया। उनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। 10 बजे मुख्यमंत्री विवाह स्थल पर पहुंचेंगे।
8.86 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल जोड़ों पर 8.86 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें से 1.04 करोड़ रुपये खानपान और व्यवस्था पर खर्च हुए। भोजपुरी गायक राकेश उपाध्याय व उनकी टीम पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति करेगी।