राजधानी दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु में भी बम की धमकी ने खलबली मचा दी है। शुक्रवार सुबह शहर के करीब 40 निजी स्कूलों को एक साथ धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। स्कूलों को खाली करवाया गया और डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
धमकी मिलने के बाद बेंगलुरु के आरआर नगर, केंगेरी समेत कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और स्कूल परिसरों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ईमेल में आपत्तिजनक और धमकी भरे संदेश भेजे गए हैं, जिनमें एक विशेष धर्म को अपनाने की बात कही गई है। संदेश में लिखा गया है कि “इस्लाम कबूल कर लो, नहीं तो मरने के लिए तैयार रहो।” इस तरह के संदेशों ने बच्चों के अभिभावकों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस और साइबर सेल धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार खुद हालात का जायजा लेने एक स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला फर्जी लग रहा है, लेकिन प्रशासन इसे पूरी गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन पर भरोसा रखें। उपमुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि अगले 24 घंटों में मामले का खुलासा हो सकता है।