हरियाणा के गुरुग्राम में एनएच-48 पर खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास एक हिस्ट्रीशीटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय मनोज ओझा, निवासी छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार मनोज ओझा की मौत गोली लगने से हुई है। घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में मनोज ओझा को तुरंत मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनोज ओझा पर दर्ज थे 16 आपराधिक मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मनोज ओझा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और चोरी जैसी गंभीर धाराओं में कुल 16 आपराधिक मामले दर्ज थे। बताया जा रहा है कि वह दो मामलों में सजा काट चुका था और वर्ष 2025 में जमानत पर जेल से बाहर आया था।
बोलेरो गाड़ी से दो लोडेड पिस्टल बरामद
पुलिस ने घटनास्थल पर खड़ी मृतक की बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली, जहां से दो लोडेड पिस्टल बरामद की गईं। पुलिस ने दोनों हथियारों को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पिस्टल मनोज ओझा की ही बताई जा रही हैं।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम पर फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया गया और थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या, आपसी गैंगवार या किसी अन्य साजिश का मामला है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।