अहमदाबाद। अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। अरवल्ली जिले के मोडासा कस्बे के पास रानसैय्यद चौकड़ी के नज़दीक ऑरेंज अस्पताल की एक निजी एम्बुलेंस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक दिन के नवजात शिशु, अहमदाबाद के डॉक्टर शांतिलाल रेंतिया (30) और अरवल्ली की नर्स भूरीबेन मनात (23) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बच्चे के पिता जिग्नेश मोची (38) सहित तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, जन्म के तुरंत बाद बीमार पड़े नवजात को मोडासा के एक अस्पताल से आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था। देर रात करीब एक बजे मोडासा-धनसुरा रोड पर अचानक एम्बुलेंस के पिछले हिस्से में आग भड़क उठी। पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर को पीछे धुआं उठता देख एम्बुलेंस को एक पेट्रोल पंप के पास धीमा करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैल गई कि अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया।
सूचना पर पहुँची मोडासा नगर निगम की दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक चार लोगों की जान जा चुकी थी। झुलसे हुए लोगों में ड्राइवर अंकित ठाकोर और जिग्नेश मोची के रिश्तेदार गौरांग मोची और गीताबेन मोची शामिल हैं। सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।