रांची| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह बात भिलाई स्थित रूंगटा यूनिवर्सिटी में आयोजित विश्व युवा कौशल उत्सव 2025 के समापन समारोह में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राज्य के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री ने बताया कि गोल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस आयोजन में भाग लेने वाले 8,183 युवाओं को एक सप्ताह के भीतर प्रशिक्षण दिए जाने की पुष्टि की है। इसके लिए आयोजकों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया है। उन्होंने इस अनूठे और नि:शुल्क आयोजन के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार युवाओं को दक्ष और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां
सीएम साय ने पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा संस्थानों का व्यापक विस्तार हुआ है। आज छत्तीसगढ़ में 15 मेडिकल कॉलेजों के साथ ही IIT, IIM, IIIT, CIPET, AIIMS और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान कार्यरत हैं। बीते डेढ़ वर्षों में शासन को पारदर्शी बनाने और डिजिटल सेवाओं के प्रसार के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं, जिससे भ्रष्टाचार में कमी और राजस्व में वृद्धि हुई है।
खनिज संपदा से समृद्ध राज्य, हर नागरिक की भूमिका अहम
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों से समृद्ध राज्य है और इसके संपूर्ण विकास के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्किल इंडिया मिशन की सराहना करते हुए कहा कि जब यह मिशन शुरू हुआ, तब भारत विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था — और आज, भारत चौथे स्थान पर पहुंच चुका है।
इंटर्नशिप योजना युवाओं के लिए लाभकारी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को युवाओं के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे युवाओं को व्यावहारिक अनुभव के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जाएगा जो 1,000 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार देंगे।
रूंगटा यूनिवर्सिटी की भूमिका की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने रूंगटा यूनिवर्सिटी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान छत्तीसगढ़ को कौशल विकास का केंद्र बनाने की दिशा में राज्य सरकार का मजबूत सहयोगी बनकर उभरा है। कार्यक्रम में 25 चयनित प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संयुक्त डिग्री और वैश्विक साझेदारियां
समारोह के दौरान गूगल, IBM और इंटरनेशनल काउंसिल के साथ संयुक्त डिग्री कार्यक्रम की शुरुआत की गई, वहीं हार्वर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा एक सप्ताह में सर्वाधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने की उपलब्धि को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई।