मऊ। बहुत दिनों से फरार चल रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (abbas ansari) आखिरकार आज मऊ जनपद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हो ही गए। अदालत ने उन्हें 10 – 10 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत दिया।
गौरतलब है कि 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला था जिसमें उन्हें नान बेलेबल वारंट जारी किया गया था जिसको देखते हुए अब्बास अंसारी ने मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में जज के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
उनके अधिवक्ता ने अदालत के समक्ष इस मामले में अपना पक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें की अदालत ने उन्हें 10 – 10 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत दिया।
वहीं अदालत से बाहर निकलते हुए अब्बास अंसारी ने सबसे पहले अपनी मूछों पर ताव दिया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय की कार्यवाही पर पूरा भरोसा है। कहा कि कई मामलों में सरकार को अदालत में नोटिस भी दिया है।
उन्होंने कहा कि वह जमानत मिलने के बाद मऊ की जनता के बीच जाएंगे। अब्बास अंसारी ने मऊ की जनता को दीपावली भैया दूज समेत सभी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
abbas ansari in mau court, abbas ansari news,