पटना। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) आज बिहार के दौरे पर हैं। बिहार में उन्होंने सबसे पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इसके बाद वह सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने पहुंचे।
यह भी पढ़ें
बिहार: पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट, चालक व खलासी सहित तीन की मौत
युवकों ने गली में घूम रहे कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, केस दर्ज
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हमारे समक्ष अभी लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है। उन्होंने दावा किया कि इसे बचाने के लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा, वह हम करेंगे।
आदित्य ठाकरे ने इस बात से इनकार किया कि आज के मुलाकात में कोई राजनीतिक चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि आज अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है। आगे हम एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। यह दोस्ती यूं ही जारी रहेगी।
शिवसेना नेता ने यह भी कहा कि हम एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं लेकिन कोविड के कारण मिल नहीं पाए। हमने विभिन्न विषयों पर चर्चा की लेकिन राजनीति पर चर्चा नहीं की। यकीन है कि यह दोस्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में जो भी युवा महंगाई, रोजगार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे। आदित्य ठाकरे के साथ राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद रही।
भाजपा ने आदित्य ठाकरे के दौरे को लेकर अब बिहार सरकार और तेजस्वी यादव पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा ने इस दौरान ही सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला भी उठाया है।
Aditya Thackeray met Nitish, Aditya Thackeray in Bihar, Aditya Thackeray in Bihar news,