मथुरा। छह दिसंबर को मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटी शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ और लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने की अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषणा के बाद प्रशासन भी सख्त हो गया है।
यह भी पढ़ें
अयोध्या की सेवा में है डबल इंजन की सरकार: सीएम योगी
सर्दियों में पानी है मुलायम त्वचा, ये टिप्स करें फॉलो
तीन दिन पहले महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री समेत अन्य लोगों को शांतिभंग में पाबंद करते हुए नोटिस जारी किया गया था।। अब सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय से इनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। उधर, प्रशासन अब उन लोगों को भी चिन्हित कर रहा है, जो इसे लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल रहे हैं।
दो दिन पहले दर्ज हुई थी एक रिपोर्ट
प्रशासन ने महासभा की घोषणा के बाद से कार्रवाई शुरू कर दी है। दो दिन पहले महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और संत युवराज के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट डालने पर कोतवाली और गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
पुलिस ने पिछले दिनों श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने आईं महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी, चंद्रप्रकाश सिंघल, विष्णु सिंह, दिनेश शर्मा, मुकेश सिंह, ओमसंकर, संजीव कुमनार, रौनक ठाकुर, संजय जाट, धर्मेंद्र पंडित, गौरी पाठक के साथ ही इकबाल, यूसुफ, कल्लू और तामिल को नोटिस दिया गया था। गुरुवार को इन सभी को सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होकर मुचलके भरने होंगे।
देश भर से लोगों के जुटने का दावा
उधर, महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि महासभा छह दिसंबर को शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी, इसमें देश भर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होने आ रहे हैं।
call of Hanuman Chalisa recitation in Idgah mosque, Idgah mosque Mathura, shahi Idgah mosque,