चंडीगढ़। हरियाणा में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत पुलिस के अन्य सीनियर अफसरों के साथ बैठक कर रिव्यू लिया. इसी के साथ चंडीगढ़ के बाद हरियाणा पहला ऐसा राज्य होगा जहां तीन नए कानूनों के जरिए जनता को न्याय मिलेगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, “आज पंचकूला में प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. मुझे खुशी है कि प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार तय समय सीमा से पहले इन नए कानूनों को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
उन्होंने आगे लिखा, “चंडीगढ़ के बाद हरियाणा पहला प्रदेश होगा, जहां नए कानूनों के आधार पर न्याय मिलेगा. हमारे लिए प्रदेश के परिवारजनों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग सबसे अहम है. प्रदेश में नशा तस्करों और गैंगस्टरों के लिए कोई स्थान नहीं है. अपराध और नशा गतिविधियों पर रोक लगाने और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.”
आज पंचकूला में प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।