अलीगढ़। उप्र के अलीगढ़ जनपद में गणेश प्रतिमा घर पर स्थापित करने के बाद मुस्लिम महिला रूबी आसिफ खान मौलानाओं के निशाने पर आ गई हैं। रूबी आसिफ खान के खिलाफ फतवे जारे किए गए हैं और उन्हें इस्लाम से ख़ारिज किए जाने की बात की जा रही है। इन सबके बीच रूबी आसिफ खान आज गणेश प्रतिमा का विधि विधान से विसर्जन करने नरोरा घाट के लिए निकली। रूबी आसिफ खान के साथ उनकी दो मुस्लिम महिला पड़ोसी व उनके पति आसिफ जा रहे हैं।
सुबह रूबी ने सबसे पहले गणेश जी की पूजा की और उसके बाद मूर्ति को लेकर नरौरा के लिए रवाना हो गई। इस दौरान भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान का कहना है कि वह मौलानाओं की फतवे और धमकियों से डरने वाली नहीं है। रूबी ने बताया कि आज भगवान श्री गणेश जो हमें ने स्थापित किए थे उनको विसर्जन के लिए नरोरा ले जा रही हूँ। मैंने भगवान गणेश की मूर्ति 31 तारीख को स्थापित की थी। तभी से यह फतवा जारी हो गया।
रूबी ने बताया मेरे ऊपर मौलानाओं द्वारा, हिंदू बन चुकी है इसमें अपने यहां मूर्ति रख ली, इसको इस्लाम से खारिज करो और परिवार को जिंदा जला कर मारो। इस तरह की धमकियां आने लगी। बाहर निकलती हूँ तो उल्टे सीधे कमेंट बाजी करते हैं कि हिंदू जा रही है लेकिन मुझे फतवा से और मौलानाओं से कोई डर नहीं है। मैंने जिस तरीके से धूमधाम से स्थापित की थी और उसी तरह धूमधाम से विसर्जन के लिए लेकर जा रही हूँ। उन्होंने यह भी बताया कि सम्बंधित थाने से मैंने सुरक्षा की गुहार लगाई थी जिसके बाद दो सिपाहियों की तैनाती मेरे साथ की गई है।
