अमृतसर। सिख संगठन वारिस पंजाब दे के मुखी जत्थेदार अमृतपाल सिंह की ओर से अजनाला पुलिस को दी गई धमकी के बाद आज गुरुवार को अजनाला थाने के बाहर उनके हजारों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों के साथ हंगामा कर दिया।
अमृतपाल के समर्थकों ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने कुछ पुलिस कर्मचारियों के साथ बुरी तरह मारपीट भी की। कुछ गाड़ियां भी भीड़ में शामिल लोगों की ओर से तोड़ी गई है। जैसे ही भीड़ ने पुलिस नाकों पर हमला किया तो वहां तैनात पुलिस कर्मचारी पीछे हट गए।
इसके बाद अमृतपाल और उसके समर्थक मार्च करते हुए थाने के बिल्कुल बाहर पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया। अमृतपाल ने सरकार को एक घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस अधिकारी अमृतपाल के समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है।
अमृतपाल और उसके समर्थक एक ही बात पर अड़े हुए हैं कि उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए और जो दो आदमी उनके पकड़े गए हैं उनको तुरंत रिहा किया जाए।
अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थक सुबह थाना अजनाला के बाहर पहुंचे जहां पहले ही तैनात पुलिस बल ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद में जब अमृतसर देहात के एसएसपी मौके पर पहुंचे तो हिरासत में लिए युवकों को छोड़ दिया गया।
अजनाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है। अमृतपाल सिंह ने चेतावनी दी थी कि अगर उस पर और उसके साथियों पर दायर एफआईआर बुधवार शाम तक रद्द न की गई तो वह अपने समर्थकों समेत थाना अजनाला का घेराव करने पहुंचेगा।
अमृतपाल सिंह ने कहा कि केवल एक राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए यह शक्ति प्रदर्शन जरूरी था।
अमृतपाल सिंह का कहना है कि खालिस्तान की प्राप्ति गुनाह नहीं सिख के वास्ते मान की बात है। खालिस्तान की बात करना सिखोंका धर्म है। हमने राज किया है हमने राज करके दुनिया को दिखाया है। सिखों का राज दुनिया भर में सबसे बेहतर राज था।
बता दें कि अमृतपाल सिंह अपने करीबी साथी तूफान की गिरफ्तारी के बाद आज समर्थकों को 11 बजे अजनाला पहुंचने के लिए कहा था। इसी थाने में अमृतपाल, उनके साथी तूफान सहित 5 अन्य और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अमृतपाल सिंह ने तूफान की गिरफ्तारी के बाद ही पंजाब पुलिस को धमकी दी थी।
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ भी तीखे तेवर दिखाते हुए हश्र इंदिरा गांधी की तरह करने वाली बात कही थी, लेकिन कल ही उन्होंने इस पर यू-टर्न ले लिया और कहा कि अमित शाह उन्हें मरवाना चाहते हैं।