अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालाय (AMU) में रविवार देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने परिसर में फलस्तीन के समर्थन में मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए। इजरायल के विरोध में नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
AMU छात्र देर शाम पहले मौलाना आजाद लाइब्रेरी कैंटीन पर एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए पैदल ही बाबे सैयद के लिए एएमयू छात्र करते हैं नका रवाना हुए। छात्रों ने अल्लाह-हू- अकबर और नारा-ए-तकबीर के नारे लगाए और बाबे सैयद पर छात्रों ने भाषण भी दिए।
कहा, फलस्तीनियों पर जुल्म हो रहा है। उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। जब वह अपनी जमीन के लिए लड़ते हैं तो उन्हें आतंकवादी कहा जाता है। इसके लिए मीडिया पर भी छात्रों ने नाराजगी जताई।
सासंद बोले- छात्र बना रहे नकारात्मकता का माहौल
फलस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों द्वारा मार्च निकालने पर भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कड़ी नाराजगी जताई है। कहा है, AMU के छात्र हमेशा से ऐसा कृत्य करते हैं, जिससे देश में नकारात्मक माहौल बने।
जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आतंकविरोधी नीति पूरे विश्व में एक नजीर बनी हुई है। AMU छात्र बुरहान वानी भी इसी मानसिकता के चलते आतंकवादी बना और सेना द्वारा ढेर कर दिया गया। आज इजरायल अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहा है। मैं इसका समर्थन करता हूं।