नई दिल्ली। राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र बिहार के भागलपुर से कोटा आकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रहा था। वह अपने पीजी रूम में मृत अवस्था में मिला है। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल, शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। पुलिस की ओर से उसके परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अभिषेक ने 29 जनवरी को अपना पेपर नहीं दिया है। इसके बाद 19 फरवरी को उसका पेपर था। इस पेपर को भी वह नहीं देने गया। पुलिस ने कोचिंग संस्थान से इसकी जानकारी ली। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है सॉरी पापा मैं जेईई नहीं कर सकता।
पुलिस मृत छात्र अभिषेक का शव अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। परिवारों को इसकी सूचना दे दी है। परिवार आने के बाद अभिषेक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और आगे की कार्रवाई होगी।