इटावा। उप्र के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र उपचुनाव में चुनावी माहौल चरम पर है। इस बीच इटावा रेलवे स्टेशन (Etawah railway station) पर शनिवार रात कुछ ऐसा हुआ, जिसने वहां मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया। यात्रियों के लिए सूचना या जानकारी देने वाले अनाउंसमेंट स्पीकर से अचानक डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे।
यह भी पढ़ें
Akhilesh Yadav का आजमगढ़ से मोह भंग? कन्नौज से लड़ने के संकेत
महिला की चप्पल लेकर फरार हुआ सांप, देखने वालों की छूटी हंसी
इतना ही नहीं, इटावा रेलवे स्टेशन से लोगों को मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को वोट देने की अपील भी की गई। स्टेशन के स्पीकर से ऐसी अनाउंसमेंट सुनने के बाद वहां मौजूद यात्री हैरान रह गए। मौके पर तैनात रेलवे कर्मी ने आरोप लगाया है कि कुछ अराजक तत्व जबरन कक्ष में घुस आए थे और उन्होंने डिंपल यादव के प्रचार की अनाउंसमेंट की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात 10 बजकर 50 मिनट पर इटावा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब इंक्वायरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जितान के लिए नारे लगने लगे। जब ये नारे लगे तो वहां मौजूद यात्रियों ने इसका विरोध जताया। कुछ लोगों ने आवाज अपने फोन पर रिकॉर्ड कर ली और काउंटर पर जाकर शिकायत दर्ज कराई।
रात में इंक्वायरी काउंटर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी मंशा मुंडा ने बताया कि शनिवार की रात अचानक 5-6 लोग कक्ष में घुस आए थे और माइक से एनसीआरएमयू जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसके साथ ही उन्होंने डिंपल यादव जिंदाबाद के भी नारे लगाए और फिर वहां से चले गए।
कर्मचारी ने इसकी जानकारी तुरंत टूंडला कंट्रोल को भी दी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद एडीएम ने स्टेशन मास्टर को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम की ओर से डीआरएम प्रयागराज को भी पत्र लिखा गया है और संबंधित लोगों पर ऐक्शन लेने की बात कही गई है।
बता दें मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव सपा की ओर से चुनाव लड़ रही हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है।
vote for Dimple Yadav from Etawah railway station, Etawah railway station latest news, Etawah railway station news,