प्रयागराज। प्रयागराज में कल मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हमलावरों की गोली का शिकार हुए माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद को आज शाम सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
अतीक और अशरफ के शवों को दफनाया गया
अतीक और अशरफ के शवों को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया। दोनों के जनाजे में अतीक के दो नाबालिग बेटे और अशरफ की बेटियों के अलावा करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।
पुलिस ने शाइस्ता के पहुंचने की पुष्टि नहीं की
पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता के कब्रिस्तान पहुंचने की बात का खंडन किया है। बुर्के में आने वाली महिलाओं की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इनामी शाइस्ता भी कब्रिस्तान पहुंच सकती है।
माफिया को पीछे से मारी गई गोली
गौरतलब है कि माफिया अतीक और अशरफ को पुलिस कल 15 अप्रैल को मेडिकल के लिए ले गई थी। उसी वक्त अचानक से तीन लोगों ने अतीक और उसके भाई के ऊपर गोलियां दाग दी।
इस गोलीकांड में अतीक और अशरफ दोनों की ही मौत हो गई। माफिया को पीछे से गोली मारी गई। करीब बीस राउंड फायरिंग हुई। इस बीच सिपाही भी घायल हो गया।
माफिया अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को थाने ले जाया गया है। इस बीच एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।